झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में विवाहिता ने की आत्महत्या, नहीं पता चल सका वजह - बगैया गांव में आत्महत्या

पलामू जिले में मंगलवार रात एक विवाहिता ने अपने घर में ही आत्महत्या कर ली. परिजनों को घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब मिला, जब लोगों ने किसी तरह भीतर से बंद उसके कमरे का दरवाजा खोला.

suicide in palamu
पलामू में विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 9, 2022, 10:07 PM IST

पलामू:पलामू जिले में मंगलवार रात एक विवाहिता ने अपने घर में ही आत्महत्या कर ली. परिजनों को घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब मिला, जब लोगों ने किसी तरह भीतर से बंद उसके कमरे का दरवाजा खोला. कमरे में महिला का शव लटका हुआ था. शुरुआती जांच में विवाहिता के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जिले की छत्तरपुर थाना पुलिस ने घरवालों की सूचना पर रिपोर्ट कायम कर ली है. इसकी सूचना हैदरनगर थाना क्षेत्र के पंच पोखरी गांव मायके वालों को भी दी गई है.

ये भी पढ़ें-Pre-counting Analysis: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव रिजल्ट की झारखंड में गूंज, परिणाम पर पक्ष-विपक्ष भर रहे दम

ग्रामीणों के अनुसार छत्तरपुर थाना क्षेत्र के बगैया गांव निवासी पंकज पासवान की 26 वर्षीय पत्नी आरती देवी ने मंगलवार रात को परिवार के लोगों को खाना खिलाने के बाद घर का सारा काम निपटाया. इसके बाद वह कमरे में सोने चली गई. मगर सुबह आरती का शव छत के कुंदे से लटका मिला. आनन-फानन में महिला को नीचे उतारा गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीणों व घरवालों ने आरती के फांसी लगाने की सूचना छत्तरपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंच गई है और शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


आत्महत्या का कारण पता लगाने के लिए पुलिस कर रही है जांचः मामले में थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. लेकिन अब तक की पड़ताल में विवाहिता के आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details