पलामू: कोविड-19 काल के दौरान सरकारी नियमों के कारण बड़ी संख्या में छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की है. बदले नियमों के तहत कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है. कॉलेज में मौजूद सीट के अनुपात में छात्रों की संख्या कई गुणा अधिक है. पलामू प्रमंडल का सबसे बड़ा कॉलेज गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में शनिवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. कई छात्र रात के दो बजे ही नामांकन के लिए लाइन में लग गए थे. सुबह के 10 बजे के बाद कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का हंगामा सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक जारी रहा.
कॉलेज में नामांकन के लिए छात्रों का हंगामा, चैंबर में ताला लगाकर टांग दिया लापता प्राचार्य का पोस्टर
पलामू में कॉलेज में नामांकन को लेकर काफी हंगामा हुआ. छात्रों ने प्रिंसिपल के चैंबर में ताला लगाकर बाहर लापता का पोस्टर लगा दिया. छात्रों का कहना है कि कॉलेज में सीट कम है जबकि एडमिशन लेने वालों की संख्या अधिक है.
ये भी पढ़ें-नर्सिंग के विद्यार्थियों ने आरयू में की तालाबंदी, विश्वविद्यालय पर लगाया मनमानी का आरोप
इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के प्रिंसिपल के चेंबर में ताला लगा दिया था. छात्रों ने कॉलेज के सभी विभागों को भी बंद करवा दिया. प्रिंसिपल चैंबर के बाहर छात्रों ने लापता प्राचार्य का पोस्टर भी लगा दिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर प्रखंड के बीडीओ और बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची. बाद में प्रिंसिपल आइजे खलखो भी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत का दौर शुरू हुआ. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. देर शाम पांच बजे के बाद प्रिंसिपल के आश्वासन के बाद छात्रों का हंगामा खत्म हुआ. प्रिंसिपल ने छात्रों को बताया कि वह यूनिवर्सिटी को अनुशंसा भेजेंगे कि नामांकन के लिए जितने भी आवेदन आए हैं उनका नामांकन लिया जाए.