झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: पीएचडी के एंट्रेंस टेस्ट के दौरान छात्रों का हंगामा, लेक्चरर पर खास छात्र की मदद करने का आरोप - Palamu News

नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी में पीएचडी के एंट्रेंस टेस्ट में हंगामा हो गया. सुल्ताना नामक लेक्चरर एक खास छात्र को परीक्षा पास कराने को लेकर मदद कर रही थी. वह खुद उसकी कॉपी लिख रही थी. इसी को लेकर छात्र आक्रोशित हो गए.

Pilambar Pitambar University PALAMU
पलामू नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी में हंगामा

By

Published : Mar 22, 2023, 10:37 PM IST

पलामू:नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी में पीएचडी के एंट्रेंस टेस्ट के दौरान धांधली बरतने का आरोप लगाया गया है. एंट्रेंस टेस्ट में धांधली और खास छात्र को मदद करने का आरोप लगा है. इसे लेकर छात्रों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. छात्रों के हंगामे के बाद लेक्चरर को डिबार घोषित कर दिया गया है. जबकि एक छात्र को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःबीएड रिजल्ट को लेकर नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, परीक्षा नियंत्रक के साथ हुई बहस

लेक्चरर सॉल्व कर रही थी छात्र का प्रश्न पत्रः दरअसल नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी में पीएचडी की डिग्री के लिए बुधवार को जीएलए कॉलेज में एंट्रेंस टेस्ट लिया जा रहा था. टेस्ट के दौरान सुल्ताना नामक लेक्चरर पर एक खास छात्र को मदद करने का आरोप लगा है. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि खास छात्र को दिए गए प्रश्न पत्र को लेक्चरर सॉल्व कर रही थी. लेक्चर पर आरोप है कि वह खास छात्र के कॉपी को लेकर अलग कमरे में जाती थी, और उसे सॉल्व करती थी.

छात्रों ने की फिर से एंट्रेंस टेस्ट लेने की मांगः कमरा नंबर 6 और 4 से मोबाइल भी बरामद हुआ है. टेस्ट परीक्षा शुरू होने के करीब करीब डेढ़ घंटे बाद मोबाइल बरामद किया गया था. जिसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया था. छात्र फिर से एंट्रेंस टेस्ट लेने की मांग कर रहे थे. दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. छात्रों के हंगामे को देखते हुए जिले कॉलेज के प्रिंसिपल आइजे खलखो मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

134 सीटों के लिए ली जा रही थी परीक्षाः प्रिंसिपल ने इस दौरान लेक्चरर सुल्ताना को परीक्षा ड्यूटी से डिबार घोषित कर दिया है. जबकि खास छात्र को निष्काषित कर दिया. खास छात्र रांची का रहने वाला है. छात्रों के आरोप के बाद उन्होंने जांच की बात कही है. दरअसल नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी में पीएचडी के 134 सीटों के लिए एंट्रेंस टेस्ट लिया जा रहा था. पीएचडी एंट्रेंस के लिए 442 छात्रों ने आवेदन दिया था. बुधवार को वे टेस्ट के दौरान 65 छात्र अनुपस्थित पाए गए थे. एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट कुछ दिनों बाद जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details