पालमूः जिले केसीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर भी हड़ताल पर है. डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. इन्होंने ओपीडी सेवा को ठप कर दिया है, हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू है. डॉक्टरों ने बताया कि 2016 से उनका एरियर बाकी है, उन्होंने शुरुआत में काला बिल्ला लगाकर काम किया था और सरकार से एरियर की मांग की थी, लेकिन उनके मांगों पर कोई नतीजा नहीं निकला, जिसके बाद वे हड़ताल पर चले गए हैं.
पलामूः सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, कहा- इमरजेंसी सेवा भी हो सकती है ठप
पलामू के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को ठप कर दिया है, हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू है. डॉक्टर लगातार सरकार के एरियर की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पलामूः बकाया एरियर को लेकर हड़ताल पर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, जल्द भुगतान की मांग
पलामू में 70 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं. डॉक्टर ने बताया कि हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा चालू है, अगर इससे भी सरकार नहीं मानती है तो अगले चरण में इमरजेंसी सेवा को भी ठप करा दिया जाएगा तो पूरे राज्य में सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे. डॉक्टरों की हड़ताल से मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है. आमतौर पर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ओपीडी में 700 से 800 के करीब मरीजों का इलाज होता है. यहां इलाज के लिए छत्तीसगढ़, यूपी और बिहार से भी लोग पहुंचते हैं