पलामूः जिले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी और बकायदारों के खिलाफ बिजली विभाग जपला ने सख्त रवैया अपनाया है. कार्यपालक अभिंता सुबोध राय, सहायक अभियंता राजकिशोर और कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने हैदरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान विभिन्न मामलों में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ सभी सात लोगों पर कुल 1 लाख 10 हजार रुपये फाइन लगाया गया.
कार्यपालक अभियंता सुबोध राय ने बताया कि बिजली विभाग का कार्य कर रही एजेंसी ने गांव-गांव में मीटर लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं के लिए मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जो बिल्कुल निशुल्क है. मीटर लगाने या मीटर से कनेक्शन करने में जो लोग विरोध करेंगे, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि गांव में मीटर लगाने के लिए एजेंसी के कर्मचारी जाते हैं, तो उन्हें भगा दिया जाता है. वहीं जो लोग मीटर लगवा रहे हैं, उन्होंने कनेक्शन, मीटर के बाहर से रखा है. वैसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े-सांसद निशिकांत दुबे में खुद को बताया भगवान शंकर का पुत्र, वीडियो वायरल