झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NCP नेता के घर हुई चोरी पर पुलिस का अजीब बयान, रात में सोए क्यों...जागते तो चोरी नहीं होती - Jharkhand Latest News in Hindi

पलामू में एनसीपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मन्नान खान के घर में चोरी हुई. घटना की सूचना सुबह सात बजे हैदरनगर के थाना प्रभारी को दी गई, लोकिन पुलिस ने 10 बजे तक भी घटना स्थल पर जाने की जहमत नहीं उठाई. वहीं थाना प्रभारी का अजीब बयान सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर

NCP leader Mannan Khan
NCP नेता के घर हुई चोरी

By

Published : Jan 28, 2022, 1:03 PM IST

पलामू: जिले में चोरों का हौसला बुलंद होता जा रहा है. उनकी हिमाकत इतनी बढ़ गई है कि इस बार उन्होंने एनसीपी नेता के घर को निशाना बनाया. चोर गुरुवार की रात हैदरनगर थाना क्षेत्र में स्थित एनसीपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ (NCP Minority Cell) के प्रदेश अध्यक्ष मन्नान खान के घर का ताला तोड़कर घुसे और आभूषण, नगद समेत दो लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ले गए. घटना की सूचना सुबह सात बजे हैदरनगर के थाना प्रभारी को दी गई, लोकिन 10 बजे तक भी पुलिस ने घटना स्थल पर जाने की जहमत नहीं उठाई. उलटा थाना प्रभारी का अजीब बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें :पलामू सेंट्रल जेल के कैदी की रिम्स में मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप

एनसीपी नेता मन्नान खान ने बताया कि वो रात के करीब 2:30 बजे जागे थे. उस वक्त तक गेट में ताला लगा हुआ था. लोकिन जब वह सुबह नमाज के लिए जागे तो उनका दरवाजा बाहर से बंद था. इस पर उन्होंने शोर मचाया तो आस पास के लोगों ने पहुंचकर बाहर की कुंडी खोली. कमरे से बाहर निकलने के बाद सभी कमरों को देखा जहां घर के अन्य सदस्य सो रहे थे और उनके भी दरवाजे बाहर से बंद थे. उन्होंने ने बताया कि जिस कमरे में कोई नहीं था, उन कमरों में रखा बक्सा गायब है. खोजबीन करने पर गांव के उत्तर नीम आहर के समीप बक्सा और बिखरा हुआ समान मिला. उन्होंने बताया कि बक्से में रखे उनकी पत्नी के सोने-चांदी के आभूषण और करीब दस हजार रुपये गायब हैं. उन्होंने आभूषण की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई है.

घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया सरिता देवी समेत सैकड़ों ग्रामीणों घटनास्थल पर पहुंचे. मुखिया सरिता देवी ने बताया कि गत दिन उनके घर में भी एक व्यक्ति उन्हें मारने की नीयत से घुस गया था. उसे पकड़कर थाना के सुपूर्द कर दिया गया था. उन्होंने थाना में लिखित आवेदन भी दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामलों को गंभीरता से नहीं लेकर खानापूर्ति कर रफा दफा कर देती है. यही वजह है कि चोरी समेत अन्य घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. उधर मन्नान खान ने बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी को सूचना दी तो उन्होंने कहा- 'रात में सोए क्यों, जागते तो चोरी नहीं होती'. हालांकि मन्नान खान ने चोरी की घटना पर लिखित आवेदन हैदरनगर थाना प्रभारी को दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details