पलामू: झारखंड में हफ्तेभर के बाद एक बार फिर मौसम ने फिर पलटी मारी है. बुधवार को अचानक धूप के बाद आसमान में बादल छा गया और तेज आंधी तूफान शुरू हो गया. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर का मौसम का मिजाज बदल गया है. देर शाम तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई.
तेज बारिश और आंधी से पलामू एसपी आवास, टाउन थाना परिसर में कई पेड़ धराशाई हो गए. पेड़ गिरने से टाउन थाना और एसपी आवास में कई जवान बाल-बाल बच गए. शहर के कई और इलाको में भी पेड़ गिरने की खबर है. तेज आंधी के कारण पलामू के कई इलाकों में बिजली गुल हो चुकी है. बिजली विभाग नुकशान का आकलन कर रही है.