झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

16 सिंतंबर को NCP देगी महाधरना, हुसैनाबाद को जिला बनाने की है मांग - NCP देगी धरना

पलामू में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने हुसैनाबाद को जिला घोषित करने की मांग जैसे कई मामलों को लेकर महाधरना देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विकास के कई काम नहीं हो पाए हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

By

Published : Aug 20, 2019, 1:39 PM IST

पलामूः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद में प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में लिए निर्णयों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद को जिला बनाने, सूखा घोषित करने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग को लेकर आगामी 16 सितंबर को मेदिनीनगर जिला मुख्यालय में महाधरना दिया जायेगा.

देखें पूरी खबर

इस दौरान उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद जिला बनने की सभी अहर्ता रखता है. बावजूद इसे अबतक जिला का दर्जा नहीं मिला है. इससे इस इलाके के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हुसैनाबाद को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी. असमय सरकार नहीं गिरती तो हुसैनाबाद जिला रहता. वहीं, उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद पलामू जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर है. जिससे यहां के लोगों को छोटे काम के लिये भी अधिक समय और पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि इन मांगों को लेकर वो जल्द ही राज्य के मुख्य सचिव से भी मिलेंगे. उन्हें मांग पत्र दिया जायेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने को लेकर वो खुद और पार्टी नेता गांव-गांव का दौरा कर लोगों को जानकारी दे रहे हैं और उन्हें आमंत्रित भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-भवन निर्माण विभाग से जुड़ी कई योजनाएं उतरी धरातल पर, अभी और कई काम हैं बाकी

उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 24 घंटे बिजली देने की बात करते हैं, जबकि स्थिति विपरीत है. पार्टी के युवा नेता सूर्या सिंह ने बताया कि हुसैनाबाद को जिला नहीं बनाने से इलाके का विकास अवरुद्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि महाधरना में बड़ी संख्या में युवा भी भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details