पलामू:कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने घोषणा की है कि पलामू को कृषि के क्षेत्र में राज्य सरकार विशेष पैकेज देगी. राज्य में 66 हजार किसानों का ऋण माफ किया जा रहा है. कृषि मंत्री पलामू में जिला स्तरीय कृषक संगोष्ठी कृषि प्रदर्शनी में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पलामू को महाराष्ट्र के नागपुर की तर्ज पर कृषि के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार कई कदम उठाने वाली है. आने वाला दशक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा. राज्य सरकार जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है. किसानों के सम्मान में चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन किया जाएगा जो ऑटोनॉमस बॉडी होगी.
यह भी पढ़ें:झारखंड का माउंटेन मैन: पत्नी के लिए पहाड़ का सीना चीर कर निकाला पानी