पलामूः जिले में अंत्योदय के राशन कार्ड धारकों को केरोसिन और चीनी नहीं मिलती है. जबकि पीडीएस डीलर मनमानी करते हैं. इसी तरह की शिकायत को लेकर दर्जनों लोग राज्य खाद्य आयोग की टीम के पास पंहुचे. लोगों की समस्या सुनी गई. आयोग ने अधिकारियों को एक महीने के अंदर व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए.
पलामू में राज्य खाद्य आयोग की टीम के सामने बोले लाभुक, नहीं मिलती है चीनी और केरोसिन - palamu news
पलामू में राज्य खाद्य आयोग की टीम कैंप कर रही है. टीम लोगों की समस्या सुन रही है. उनके समाधान की दिशा में कार्रवाई भी कर रही है.
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी और सदस्य शबनम प्रवीण पलामू में कैंप कर रहे हैं. इस दौरान पलामू परिसदन में दोनों ने राशन कार्ड लाभुकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. समस्या सुनने के बाद संबंधित अधिकािरियों को कहा गया कि एक महीने के अंदर सभी समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए. एक महीने बाद वे इलाके में औचक निरीक्षण पर निकलेंगे. इस दौरान गड़बड़ी पकड़े जाने पर अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई करेंगे.
422 शिकायतों का हुआ निपटारा, आयोग की टीम कई इलाकों का करेगी दौराःराज्य खाद्य आयोग की टीम ने पलामू में अब तक 425 में से 422 शिकायतों का निपटारा किया है. यह शिकायत ऑनलाइन सिस्टम से आयोग को मिले थे. आयोग ने सोमवार को परिसदन में जनसुनवाई का आयोजन किया. जबकि टाउन हॉल में जिला के मुखियाओं के साथ बैठक की. इस दौरान आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने लोगों से कहा कि वन नेशन वन कार्ड के संबंध में जागरुकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है.
राज्य खाद्य आयोग की टीम मंगलवार को हुसैनाबाद और छतरपुर में आम लोगों की समस्याओं को सुनेगी. इस दौरान मध्याह्न भोजन, पीडीएस सिस्टम, आंगनबाड़ी पोषाहार के बारे में जानकारी भी ली जाएगी.