झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में राज्य निर्वाचन आयोग की टीम ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा, महिलाओं पर विशेष ध्यान देने को दिया निर्देश - महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित

पलामू में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है. इसे लेकर रज्य निर्वाचन आयोग की टीम ने जिले के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि पलामू में जेंडर रेशियो को ठीक करने के लिए महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

State Election Commission team inspects polling stations in Palamu
मतदान केंद्रों का जायजा

By

Published : Dec 3, 2020, 11:54 PM IST

पलामू: जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार को पलामू पहुंची. राज्य निर्वाचन आयोग की टीम ने पलामू के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. टीम में राज्य उपनिर्वाचन पदाधिकारी मयंक भूषण और निर्वाचन आयोग के प्रोग्रामर उदय शंकर मौजूद थे. टीम ने मेदिनीनगर शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया और बीएलओ से पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की.

इसे भी पढ़ें:- पलामूः कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन, कई संगठनों ने जताया विरोध


निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि पलामू में जेंडर रेशियो को ठीक करने के लिए महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पलामू में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के 1795 मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details