झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिशन वापसीः महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंची , 1057 श्रमिकों को लाया गया

लॉकडाउन में देश के दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो रही है. कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूरों को वापस लाया जा रहा है. पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंहुची.

महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंची
महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंची

By

Published : May 20, 2020, 2:49 PM IST

पलामूः लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की झारखंड में वापसी जारी है. बुधवार को पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंहुची. इस ट्रेन में झारखंड के विभिन्न जिलों के 1057 श्रमिक सवार थे. पलामू में राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु ,केरल , गुजरात, पंजाब से प्रवासी मजदूरों को लेकर अब तक 16 ट्रेनें आ चुकी हैं.

जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन में पलामू पंहुची है उसमें सवार होने के लिए औरंगाबाद में पलामू के कुछ मजदूर रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी क्रम में उनकी बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी.

यह भी पढ़ेंःधैर्य रखें प्रवासी मजदूर, 1 जून से चलेंगी 200 ट्रेने : पीयूष गोयल

इस दुर्घटना में पलामू के एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग जख्मी हो गए थे. गुरुवार को राजस्थान के अलवर और गुजरात के भुज से पलामू में श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी.

कहां के कितने मजदूर पहुंचे

बोकारो के 53 ,चतरा के 130 ,देवघर के 25 ,धनबाद के 20, दुमका के 24, पूर्वी सिंहभूम के 18, गढ़वा के 18, गिरिडीह के 35 ,गोड्डा के18, गुमला के 18, हजारीबाग के 100, जामताड़ा के 3, खूंटी के 4 ,कोडरमा के 19, लातेहार के 27, लोहरदगा के 11, पाकुड़ के 3, पलामू के 202, रामगढ़ के 10, रांची के 32 साहिबगंज के 4, सरायकेला के 3 ,सिमडेगा के 9 और पश्चिमी सिंहभूम 07 मजदूर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details