पलामूः एशिया के बड़े टाइगर रिजर्व में से एक पलामू टाइगर रिजर्व में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए पहल की गई है. पलामू के टाइगर रिजर्व के इलाके में बेतला नेशनल पार्क के इलाके से इस पहल की शुरुआत हुई है. पलामू का तापमान मई के दूसरे सप्ताह तक 45 डिग्री से अधिक पार हो जाता है ,लेकिन इस बार अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पंहुचा हैं. बढ़ते तापमान को देखते हुए पलामू टाइगर रिजर्व के प्रशासनिक टीम ने जानवरों के लिए वाटर क्यूब को चार्ज करना शुरू कर दिया है.
टैंकरों से क्यूब में पानी भरा जा रहा साथ ही उसकी सफाई की जा रही है. पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क के रेंज ऑफिसर प्रेम कुमार ने बताया कि टैंकर से जानवरों के लिए सुबह शाम पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है, जितने भी वाटर क्यूब है उन्हें पानी से भरा जा रहा है ताकि गर्मी के दौरान जानवरों को पानी संकट का न हो.
प्रकृति ने इस बार दिया है साथ