पलामू:अवैध हथियारों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलेगा. अभियान के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. पलामू एसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को अपराध की समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी एसडीपीओ और जिला के सभी थाना प्रभारी शामिल हुए. बैठक में नक्सल और अपराध को लेकर अभियान चलाने को निर्देश दिया गया. बैठक में अवैध हथियार को लेकर खास तौर पर अभियान चलाने को कहा गया. इसके लिए पुलिस स्पेशल टीम काम करेगी.
बैठक में कहा गया कि अवैध हथियार पकड़ने वाले अधिकारी को रिवॉर्ड दिया जाएगा. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि हथियार के खिलाफ ड्राइव चलाया जाएगा. आर्म्स एक्ट के मामले में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया गया. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पुलिस ने टारगेट फिक्स किया है. पलामू में 2020 में अब तक 28 अवैध हथियार जब्त किए गए है जबकि 2019 में 39 हथियार जब्त हुए है. 2020 में 30 से अधिक अवैध हथियार को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत नामले में दर्ज किए गए है. ये सभी आंकड़े अपराध के हैं. नक्सल मामले में हथियार अलग से जब्त हुए है.
पलामू में अवैध हथियार के खिलाफ चलेगा स्पेशल ड्राइव, एसपी ने अपराध की समीक्षा - पलामू में अपराध की खबरें
पलामू में अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा. साथ ही आर्म्स एक्ट के मामले में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया गया. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पुलिस ने टारगेट फिक्स किया है.
ये भी पढ़ें-पलामू: डीसी ने की कई विभागों की समीक्षा, किसानों के बीज वितरण में पारदर्शिता रखने का निर्देश
नक्सली-अपराधियों को टारगेट करने का आदेश
एसपी ने अपराध की समीक्षा बैठक में नक्सल और अपराध के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस दौरान कहा गया कि नक्सल के खिलाफ सूचना संकलन करने और टारगेट करने को कहा गया. वारंटियों के खिलाफ बड़ा ड्राइव चलाने को कहा गया, जबकि लंबित मामलों का अनुसंधान तेज करने को कहा गया. बैठक में एएसपी के विजय शंकर, छत्तरपुर एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह, एसडीपीओ हुसैनाबाद शामिल थे.