पलामू: एसपी अजय लिंडा ने शुक्रवार को महिला थाना और आहातू थाना का निरीक्षण किया. आहातू थाना बाल श्रम और मानव तस्करी के खिलाफ काम करता है. एसपी करीब तीन घंटे तक थाना में रहे और एक-एक चीज का जायजा लिया.
पलामू: एसपी ने महिला और आहातू थाना का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
पलामू में शुक्रवार को एसपी अजय लिंडा ने महिला थाना और आहातू थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की.
एसपी अजय लिंडा
आहातू थाना महिला टाउन थाना परिसर में ही संचालित होता है. इसमें टाउन, सदर, चैनपुर, रामगढ़, पाटन, मनातू, बिश्रामपुर, पांडु, उंटारी रोड, रेहला का इलाका आता है. महिला थाना में महिला हिंसा, घरेलू हिंसा समेत कई महत्वपूर्ण कांडों का अनुसंधान और कार्रवाई करता है. एसपी ने निरीक्षण के क्रम में थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की और दस्तावेजों की जांच की.