झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसपी अजय लिंडा ने हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा- उग्रवाद और अपराध पर रखें पैनी नजर - sp Ajay Linda held a meeting with the station in charge

पलामू में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि उग्रवाद और अपराध पर पैनी नजर रखें. साथ ही लंबित मामलों को तेजी से निपटारा करने की कही बात.

sp ajay linda inspected hussainabad, एसपी ने किया हुसैनाबाद का निरीक्षण
गांव मे एसपी अजय कुमार

By

Published : Jun 3, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 3:25 PM IST

पलामू: जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मंगलवार को हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज थाना समेत ओपी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारी सहित एसआई, एएसआई और जवानों को कई दिशा-निर्देश दिए.एसपी के साथ हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार भी मौजूद रहे.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दरुआ, भगवान बिगहा में एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच की जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी केस को ईमानदारी पूर्वक जांच करना पुलिस का कर्तव्य है. वहीं, एससी, एसटी केस में कोई भी निर्दोष फंसे नहीं, इसका हमेशा ख्याल रखा जाए. साथ ही एसडीपीओ विजय कुमार को निर्देशित करते हुए केस की स्वयं तहकीकात करने का निर्देश दिया, क्षेत्र में उग्रवाद और अपराध पर पैनी नजर रखने का भी सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें- लोहरदगाः नक्लसियों ने बॉक्साइट माइंस में खनन कार्य में लगी गाड़ियों को किया आग के हवाले

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि पुराने मामलों का अविलंब निपटारा करने, अवैध उत्खनन पर रोक लगाने सहित कई बिदुओं पर भी विशेष चर्चा की. उन्होंने अनलॉक-1 में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सहित यातायात नियम का पालन करने की भी हिदायत थाना प्रभारियों को दी. वहीं, भ्रमण के दौरान हुसैनाबाद थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजदेव प्रसाद, हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अमरदीप के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 3, 2020, 3:25 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details