पलामू: पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के पांच टीबी मरीजों को गोद लिया है. उनका मकदस जिले और देश को टीबी से मुक्त करने का है. इसके लिए वे इन मरीजों के इलाज कराने की पहल कर रहे हैं. इसके साथ ही पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी कंचन सिंह ने भी एमएमसीएच में बच्चों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया. कंचन सिंह परिवार और समाज कल्याण विभाग में उपनिदेशक हैं.
पलामू एसपी ने जिले के पांच टीबी मरीजों को लिया गोद, अन्य लोगों से भी की अपील - झारखंड न्यूज
जिले को टीबी मुक्त बनाने की पहल पलामू एसपी ने की है. इसके तहत उन्होंने टीबी के कुछ मरीजों को गोद भी लिया है. साथ ही उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी टीबी के मरीजों को गोद लेने की अपील की है. एसपी ने इस दौरान कितने टीबी मरीजों को गोद लिया और लोगों से क्या अपील की जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्यः भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाया जाए. वहीं राज्य सरकार भी इस दिशा में कई कदम उठा रही है. इसके तहत पलामू एसपी ने टीबी मरीजों को गोद लिया है. इस दौरान पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सक्षम लोगों से भी मरीजों को गोद लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है.
महिला ग्रुप की ओर से तैयार किए गए हैं गर्म कपड़ेः एमएमसीएच में नवजातों के बीच जो गर्म कपड़े का वितरण किया गया है उसे महिलाओं के समूह ने तैयार किया है. महिलाओं के समूह ने इसे हाथ से बुन कर तैयार किया है. इस संबंध में परिवार एवं समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक कंचन सिंह ने बताया कि महिलाओं के ग्रुप ने बुनकर इन गर्म कपड़े को तैयार किया है. उनसे ये गर्म कपड़े खरीद की गई है और नवजातों के बीच वितरण किया गया. महिलाओं को भी इससे कुछ आमदनी हो जाती है. इस मौके पर पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह के ग्रुप को बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि महिलाओं को भी आमदनी हो सके. छोटे-छोटे ग्रुप जो शौकिया तौर पर बुनाई का काम करते हैं, उनके लिए भी एक तरह से बाजार तैयार होगा.
TAGGED:
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा