पलामू: जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कठौंधा गांव निवासी प्रकाश पाठक उर्फ मेडिकल पाठक ने मंगलवार की सुबह कुदाल से काटकर अपनी मां 55 वर्षीय सरोज देवी की हत्या कर दी. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वह अचानक कुदाल लेकर अपनी मां पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई.
आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
वहीं, ग्रामीणों ने तुरंत महिला को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वेद प्रकाश पाठक उर्फ मेडिकल पाठक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.