झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Palamu: कलयुगी बेटे और पोतों ने मिलकर बुजुर्ग को काट डाला, जमीन विवाद में हत्याकांड को दिया अंजाम

पलामू में एक दिल दहलानेवाली घटना हुई है. जिसमें कलयुगी पुत्र ने अपने बेटों के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-June-2023/jh-pal-01-hatya-im-jhc10023_05062023111833_0506f_1685944113_494.jpg
Son And Grandson Together Killed Old Man In Palamu

By

Published : Jun 5, 2023, 12:30 PM IST

पलामूः जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में बेटे और पोते ने मिलकर बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि संपत्ति के विवाद में बेटा अपने पिता की जान का दुश्मन बन गया. बुजुर्ग की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनडीह गांव में रविवार रात में हुई है. मृतक की पहचान नारायण यादव (55) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-Crime News Palamu: पलामू में बुजुर्गों को निशाना बना रहा ठग गिरोह, कभी पुलिस बनकर तो कभी ग्राहक बनकर कर उड़ा रहे ज्वेलरी

पिता को घर से निकाल चाकू और कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कीःपुलिस के अनुसार मृतक नारायण यादव के तीन बेटे हैं. जिसमें से दो पुत्रों में लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है. नारायण यादव अपने एक बेटे के साथ गौतम प्लांट के समीप नए मकान में रहता था. रविवार की देर रात जमीन को लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई. जिसके बाद नारायण का पुत्र विनेश्वर यादव पौत्र राहुल कुमार और दीपक कुमार ने नारायण यादव को घर से खींच कर बाहर निकाला और चाकू ओर कुल्हाड़ी से काट कर उसकी हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. हत्या की सूचना पर छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की तहकीकात में जुट गए हैं.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीःघटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि नारायण यादव के तीन बेटे हैं. जबकि जमीन विवाद को लेकर बड़े और छोटे बेटे के साथ संपत्ति को लेकर लगातार विवाद चल रहा था. इसी विवाद में पिता की हत्या कर दी गई. इस संबंध में छत्तरपुर डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में बेटे और पौत्र ने मिलकर नारायण यादव की हत्या की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है. हत्या कर सभी आरोपी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details