पलामू में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस जवानों पर मधुमक्खी का हमला, आधा दर्जन घायल - पलामू में पुलिस जवानों पर मधुमक्खी हमला
23:17 February 15
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों पर मधुमक्खी का हमला, आधा दर्जन घायल
पलामूः जिले के पांडू थाना क्षेत्र के डाला में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मधुमक्खी ने जवानों पर हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले में करीब आधा दर्जन जवान जख्मी हो गए.जख्मी जवानों के इलाज के लिए मौके पर ही डॉक्टरों को बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार पांडू थाना की पुलिस टीपीसी के खिलाफ अभियान में निकली थी. इसी क्रम में डाला कला गांव में मधुमक्खी ने जवानों पर हमला कर दिया. इस दौरान पांडू थाना प्रभारी समीर कुमार तिर्की भी जख्मी हुए थे.