झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू टाइगर रिजर्व में हिरण और चीतल के सॉफ्ट रिलीज सेंटर की सोलर फेनसिंग, बाघों के लिए तैयार किया जा रहा बेहतर माहौल - झारखंड न्यूज

Solar fencing for animals in Palamu Tiger Reserve. पलामू टाइगर रिजर्व में जानवरों के सॉफ्ट रिलीज सेंटर की सोलर फेनसिंग की जा रही है. जिससे वो बाहर ना निकले और बाहरी जानवरों द्वारा टाइगर रिजर्व के वन्य जीवों को किसी प्रकार का नुकसान ना होने पाए.

solar fencing for soft release centre of animals in Palamu Tiger Reserve
पलामू टाइगर रिजर्व में जानवरों के सॉफ्ट रिलीज सेंटर का सोलर फेनसिंग किया जा रहा है

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 2:13 PM IST

पलामूः जिला में स्थित पलामू टाइगर रिजर्व में हिरण और चीतल के लिए बने सॉफ्ट रिलीज सेंटर की सोलर फेनसिंग की जाएगी. टाइगर रिजर्व के चार अलग-अलग इलाकों में हिरण और चीतल का सॉफ्ट रिलीज सेंटर बनाया जा रहा है, इन सभी केंद्र की फेनसिंग की जानी है ताकि हिरण और चीतल टाइगर रिजर्व से बाहर नहीं निकल सके और बाहरी जीव उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सके.

इस प्रक्रिया में पतली तार के माध्यम से रिलीज सेंटर की फेनसिंग की जाएगी, जिसमें सोलर सिस्टम से बिजली का करंट दिया जाएगा. बाहरी जीव जैसे ही केंद्र के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करेंगे उन्हें बिजली का झटका लगेगा. हालांकि बिजली का झटका वन्य जीवों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा बल्कि उन्हें डराएगा. पलामू टाइगर रिजर्व निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि सॉफ्ट रिलीज सेंटर का सोलर फेनसिंग किया जाना है ताकि सॉफ्ट रिलीज सेंटर को कोई बाहरी जीव नुकसान नहीं पहुंचा सके.

पलामू टाइगर रिजर्व में हिरण और चीतल के चार सॉफ्ट रिलीज सेंटरः पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघों के लिए बेहतर वातावरण तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुटकु, छिपादोहर समेत चार इलाकों में हिरण और चीतल का सॉफ्ट रिलीज सेंटर बनाए जाने की योजना है. पलामू में टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क इलाके में 10 हजार के करीब हिरण और चीतल मौजूद हैं. हिरण और चीतल को अलग-अलग इलाकों में शिफ्ट किया जाना है ताकि बाघ उनका शिकार कर सके और उन्हें आसानी से भोजन मिल सके. टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क इलाके में ही सबसे अधिक हिरण मौजूद हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details