झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंजाब के कारोबारी से ठगी में कथित पत्रकार गिरफ्तार, ऐसी सामने आई धोखाधड़ी की कहानी - पलामू न्यूज

पुलिसकर्मी बनकर पंजाब के कारोबारी से ठगी के मामले (Forgery From Punjab Businessman) में पुलिस ने एक तथाकथित पत्रकार को गिरफ्तार किया है. आरोपी पलामू के कुसडी का रहने वाला है.

so called journalist arrest in palamu for forgery from Punjab businessman
पंजाब के कारोबारी से ठगी में कथित पत्रकार गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2022, 10:42 PM IST

पलामू: पुलिसकर्मी बनकर पंजाब के कारोबारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धोखाधड़ी के आरोपी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Forgery From Punjab Businessman) है. गिरफ्तार आरोपी खुद को पत्रकार बता रहा है. आरोप है कि कथित पत्रकार ने पंजाब के कारोबारी के परिजनों को धमकी देकर तीन लाख रुपये ले लिए हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम कामरान उर्फ रिजवान अंसारी बताया जा रहा है, यह पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के कुसडी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः रांची में दारोगा की पिटाई! बाबूलाल मरांडी के ट्वीट से मची खलबली, अबतक गिरफ्तारी नहीं, आखिर क्या है पूरा मामला

दरअसल, पलामू पुलिस ने एक महीने पहले एक ट्रक खैर की लड़की जब्त की थी. इस मामले में खैर तस्कर और ट्रक मालिक के खिलाफ मनातू थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. खैर की लकड़ी तस्करी होकर पंजाब के इलाके में जा रही थी. तस्करी के मामले में जब पता चला कि ट्रक पंजाब के मोहाली के लालडूह के रहने वाले गुरदीप सिंह की है तो आरोपी रिजवान ने 31 जुलाई को गुरदीप सिंह को कॉल किया.

आरोप है कि उसने कहा कि लकड़ी तस्करी के मामले में ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर पकड़े गए हैं. वह पुलिस में है और एक न्यूज चैनल में भी काम करता है. पुलिस और वन विभाग के अधिकारी ड्राइवर और कंडक्टर का एनकाउंटर करने वाले हैं. इसके बाद पूरे मामले को मैनेज करने के लिए रिजवान ने गुरदीप सिंह से 20 लाख रुपय मांगे. गुरदीप सिंह ने दोनों की जान बचाने के लिए रिजवान द्वारा बताए गए दो खातों में तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

बाद में जब गुरदीप सिंह ने मामले में जानकारी लेनी चाही तो उसे कोई भी जानकारी नहीं दी गई. मामले की जानकारी के लिए गुरदीप सिंह पलामू पहुंचे तो पता चला कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं. पूरे मामले में गुरदीप सिंह ने पलामू पुलिस को ऑनलाइन शिकायत की थी, जिसके बाद में पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को एक ऑडियो भी मिला है जिसमें आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए परिजनों को धमकाया था. आरोपी ने गुरदीप सिंह और उनके परिजनों से कहा था कि पैसे नहीं देने के बाद पुलिस जेल से निकालकर ड्राइवर और सह चालक का एनकाउंटर करने वाली है. वह पुलिस वाला भी है, इसलिए सारी जानकारी परिजनों को दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details