झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

1.7 किलो अफीम के गाद साथ एक गिरफ्तार, बाहर भेजने की थी तैयारी - पलामू में अफीम तस्करी की खबर

पलामू पुलिस ने 1.7 किलो अफीम के गाद के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

पलामू पुलिस कंट्रोल रूम, Palamu Police
पलामू पुलिस कंट्रोल रूम

By

Published : Nov 19, 2020, 3:56 PM IST

पलामू: पुलिस अफीम के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान 1.7 किलो अफीम का गाद बरामद किया है. जबकि मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. जिसके बाद पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

पलामू पुलिस कंट्रोल रूम
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी की तरहसी थाना क्षेत्र के ताल में अविनाश नामक व्यक्ति के घर में अफीम रखा हुआ है. अफीम को बाहर के राज्यों में भेजा जाना है और अविनाश अफीम की तस्करी में शामिल है. इसी सूचना के आलोक में लेस्लीगंज एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ताल गांव में छापेमारी की. छापेमारी में अविनाश के घर से 1.7 किलो अफीम का गाद बरामद हुआ जबकि मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस यह पूछताछ कर रही है कि अफीम का गाद कहां तैयार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details