पलामूःजिले में शराब तस्करों को शॉर्टकट रास्ता अपनाना महंगा पड़ गया. वहीं, पलामू पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप जब्त कर ली. शराब की यह खेप बिहार के इलाके में ले जायी जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने शराब जब्त कर ली. दरअसल, शराब तस्कर नेशनल हाइवे 75 को छोड़कर शॉर्टकट तरीके से पलामू के बिश्रामपुर होते हुए नेशनल हाइवे 98 पहुंचना चाहते थे, लेकिन यह चालकी उन्हें भारी पड़ गई.
ये भी पढे़ं-अवैध शराब के कारोबारियों की सूची तैयार, सभी के खिलाफ होगी कार्रवाई
रास्ता भटक पांडू थाना की ओर ट्रक लेकर चला गया था चालकः शराब की बड़ी खेप ट्रक के माध्यम से बिश्रामपुर होते हुए नावाबाजार के पास नेशनल हाइवे 98 पर ले जायी जा रही थी. इसी क्रम में बिश्रामपुर में ट्रक चालक रास्ता भटक कर पांडू थाना की तरफ जाने लगा. बाद में चालक को जब एहसास हुआ कि वह गलत रास्ते में जा रहा है तो उसने ट्रक को वापस बिश्रामपुर की तरफ मोड़ा. इसी क्रम में ट्रक एक नाले में फंस गया.
ग्रामीणों ने दी थी पुलिस को सूचनाः स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि ट्रक पर शराब की पेटियां लदी थी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पांडू थाना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही जांच करने के लिए पांडू के सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंच गई और शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया.
मौके से एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तारः इस दौरान पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर पप्पू राम राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. ट्रक पर 633 पेटी अवैध शराब लोड थी. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख आंकी गई है.
गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में जुटी है पुलिसः शराब की पेटियों पर मेड इन पंजाब लिखा हुआ है. पुलिस पूरे मामले में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शराब तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जबकि ट्रक पर हिमाचल प्रदेश का नंबर लिखा हुआ है. वहीं पुलिस अब ट्रक के मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
15 मार्च को नावा बाजार इलाके में जब्त की गई थी 70 लाख की शराबः बताते चलें कि इससे पूर्व 15 मार्च को पुलिस ने पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र से लगभग 70 लाख की अवैध शराब जब्त की थी. शराब की यह खेप बिहार के इलाके में ले जायी जा रही थी. इसी क्रम में नवा बाजार पुलिस ने जब्त कर ली थी. बता दें कि पलामू में पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग चार करोड़ रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है.