झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने निकाली रंगदारों की बारात! लोगों से कहा- ना दें रंगदारी, पुलिस आपके साथ है

पलामू पुलिस ने डॉन डब्लू सिंह (Don Dablu Singh) के लिए रंगदारी उसूलने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पलामू पुलिस (Palamu police) ने इन सभी को शहर के मुख्य सड़कों पर हाथ में रस्सी बांधकर घुमाया और लोगों से अपील की है कि इन जैसों को पहचान लीजिए रंगदारी मांगने आएं तो पुलिस को बताएं, डरने की जरूरत नहीं.

Dablu Singh gang
Dablu Singh gang

By

Published : Nov 13, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 5:09 PM IST

पलामू:बस स्टैंड से रंगदारी वसूलने के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ. यह रंगदारी का पैसा कुख्यात डॉन डब्ल्यू सिंह (Don Dablu Singh) और कई सफेदपोशों के पास पहुंचता था. पलामू पुलिस (Palamu police) की ओर से कुख्यात डब्लू के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने दो दिन पहले ही डब्लू सिंह पर पांच लाख रुपये के इनाम का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है. शनिवार को पलामू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड से रंगदारी वसूलते रंगे हाथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने रंगदारी के पैसे भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें-कुख्यात डॉन डब्लू सिंह पर पांच लाख रुपये का इनाम होगा घोषित, पलामू पुलिस ने मुख्यालय को भेजा है प्रस्ताव

बस स्टैंड में जमकर रंगदारों की हुई पिटाई, पुलिस ने घुमाया बाजार

पुलिस ने रंगदारी के भय को खत्म करने के लिए गिरफ्तारी के बाद बस स्टैंड में ही आरोपियों की जमकर पिटाई की. पिटाई करने के बाद सभी आरोपियों को शहर में घुमाया गया. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड में कुख्यात डॉन डब्ल्यू सिंह गिरोह (Dablu Singh Gang) के लिए रंगदारी वसूली जा रही है. इसी सूचना के आलोक में एसडीपीओ के विजयशंकर के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी. जिस दौरान छापेमारी हुए उस दौरान रंगदारी के पैसे को गिना जा रहा था. मौके पर से मनीष दुबे, मुकेश कुमार सिंह, रसीद तबरेज, सुरेंद्र तिवारी, संजीव कुमार सिंह और धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

शहर में रंगदारों की परेड

कद के अनुसार वसूली जाती थी रंगदारी, बस मालिकों पर कार्रवाई की योजना

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि डब्लू सिंह गिरोह कद के अनुसार बस मालिकों से रंगदारी वसूलता था. ताकतवर बस मालिक से कम रंगदारी वसूली जाती थी, जबकि कमजोर बस मालिक से 10 प्रतिशत तक रंगदारी वसूली जाती थी. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन रंगदारी का पैसा हजारों में होता था. पलामू पुलिस ने रंगदारी के पैसे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई. एसपी ने बताया कि वह जल्दी बस मालिकों के साथ बैठक करेंगे और यह जानने का प्रयास करेंगे कि रंगदारी क्यों दी जाती थी. रंगदारी वसूलने में सहयोग करने वाले बस मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

देखें पूरी खबर

पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष के पास भी जाता था रंगदारी का पैसा

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बस स्टैंड से रंगदारी का पैसा परमेंद्र कुमार उर्फ बाबू के पास भी जाता था. परमेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बाबू मेदिनीनगर नगर परिषद का उपाध्यक्ष रहे हैं. रंगदारी किस खेल में कई सफेदपोश का भी नाम सामने आया है.

Last Updated : Nov 13, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details