पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के बांदूबार के लालीमाटी की जंगल से भाजपा नेता की नाबालिग बेटी के हत्याकांड मामले में पुलिस ने एसआईटी(SIT) का गठन किया था. जिसके बाद भाजपा नेता के नाबालिग बेटी की हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में नाबालिग के प्रेमी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एसआईटी(SIT) का नेतृत्व लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी कर रहे हैं. पांकी भाजपा मंडल के कोषाध्यक्ष श्याम नारायण प्रजापति की बेटी का शव लाली माटीजंगल में पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया था. शव में कई जगह जख्म के निशान थे. साथ ही एक आंख फोड़ दी गई है.
ये भी पढ़ें-BJP नेता की बेटी की हत्या, आंख फोड़कर पेड़ से लटकाया