पलामू:रेलवे के सोननगर स्टेशन से पतरातू तक बन रहे रेलवे के थर्ड लाइन का काम कर रही कंपनी के स्टाफ पर फायरिंग मामले में जांच शुरू हो गई है. इसके लिए पलामू एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. गुरुवार को जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में फ्रेट कॉरिडोर बनाने वाली कंपनी केपीटीएल कैंप कार्यालय में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.
पलामू: फ्रेट कॉरिडोर फायरिंग मामले में SIT का गठन, अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ FIR - रेलवे के थर्ड लाइन का काम कर रही कंपनी के स्टाफ पर फायरिंग
पलामू के कजरी में बीते दिन फ्रेट कॉरिडोर निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारी पर हुई फायरिंग मामले की जांच जांच के लिए एसआईटी का गठन हो गया है. पलामू एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. अभी तक किसी भी आपराधिक संगठन ने इस घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है.
ये भी पढ़ें-सृष्टि को बचाना हैः स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी बीमारी से है पीड़ित, देशवासियों से मदद की गुहार
इस फायरिंग में कंपनी के एक सीनियर अधिकारी बाल-बाल बच गए थे. कंपनी के एक ड्राइवर के बयान के आधार पर पड़वा थाना में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया मामले में एसपी के विजयशंकर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी कई इलाकों में छापेमारी कर रही है और अपराधियों को पकड़ने में जुटी है. एसपी ने बताया कि अपराधियों को जल्द ही चिन्हित कर लिया जाएगा.
किसी भी आपराधिक गिरोह ने नहीं ली है जिम्मेवारी
फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी ने अभी तक पुलिस को रंगदारी मांगे जाने संबंधी जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने पुलिस को बताया है कि किसी ने भी अभी तक कंपनी के कोई अधिकारी से रंगदारी नहीं मांगी है. किसी भी आपराधिक संगठन ने अभी तक इस घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है.
TAGGED:
Firing In Palamu