पलामू:बकोरिया में तीन वर्षीय बच्ची की कथित हत्या मामले में एसआईटी जांच को आगे बढ़ा रही है. जांच में कई तथ्य सामने आ रहे हैं. इस घटना में मानिका थाना प्रभारी समेत 20 से 30 सुरक्षाबलों पर प्राथमिकी के बाद एसआईटी ने जांच को आगे बढ़ाया है.
एसआईटी की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि 23 अगस्त की रात बंशी टोला में लातेहार की सीआरपीएफ टीम और मानिका थाना का एक अधिकारी विनोद सिंह खरवार के घर गई थी. जांच में इस बात का सबूत नहीं मिला है कि वेंटिलेटर से जवान घर के अंदर दाखिल हुए थे या नहीं.