पलामू: जिला में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में करीब 15 दिन पहले एक मुखिया के घर से सैकड़ों पेटी शराब जब्त हुआ था. मुखिया चावल और भूसा के कारोबार की आड़ में अवैध शराब का धंधा करता था.
पुलिस की लगातार कार्रवाई
पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मामले में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग छतरपुर एसडीपीओ करेंगे. उन्होंने बताया कि एसआईटी अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई और जांच करेगी. उन्होंने बताया कि जिला में अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-शहरी जलापूर्ति योजना से वाटर कनेक्शन लेने में लोगों को हो रही परेशानी, पाइप लाइन विस्तारीकरण की मांग
हरिहरगंज इंस्पेक्टर एसआईटी को कर रहे लीड
मुखिया के गोदाम से बरामद सैकड़ों पेटी शराब के मामले में गठित एसआईटी को हरिहरगंज इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लीड कर रहे हैं, जबकि टीम में कई पीएसआई शामिल हैं. हरिहरगंज के बेलोदर पंचायत के मुखिया उमेश साव के गोदाम से पुलिस ने करीब 1600 शराब को जब्त किया था. मुखिया पर आरोप था कि वह चावल कारोबार की आड़ में अवैध शराब को बिहार में खपाते हैं. जबकि गोदाम से भारी मात्रा में सरकारी चावल जब्त हुआ था. मामले में हरिहरगंज थाना में अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया गया था. उमेश साव हुसैनाबाद क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. पुलिस की छापेमारी के बाद से वो फरार है.