झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में बहन ने की भाई को मारने की कोशिश, तेल छिड़ककर शरीर में लगाई आग - उंटारी रोड थाना क्षेत्र

पलामू में बहन ने भाई को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है. आग लगने से घायल भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Jun 10, 2022, 11:09 AM IST

पलामू: जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र से तीन सगी बहनों के द्वारा अपने ही भाई की हत्या और उसे जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. तीनों बहनों ने पहले अपने भाई के सिर पर गंभीर वार कर घायल कर दिया फिर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. युवक के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल पूरा मामला 4 साल पहले का है. जहां भदुमा गांव में एक 25 साल के युवक ने दिमागी हालत खराब होने के बाद अपनी ही मां की हत्या कर दी थी. जिसके बाद तीन साल की सजा काटने के बाद रिहा होकर युवक अपने घर में रह रहा था. गुरुवार (9 जून) को उसकी तीन बहनों ने जानलेवा हथियार से अचानक उस पर हमला कर दिया और युवक के शरीर पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दी. आग लगाए जाने के बाद युवक के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आग को बुझाया और गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को सूचना दी है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details