झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक की ननद राजद में बनीं प्रदेश सचिव, भाभी के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव - jharkhand news

पलामू में इस बार विधानसभा चुनाव में ननद और भाभी एक-दूसरे का सामना कर सकती हैं. भाजपा विधायक की ननद को राजद का प्रदेश सचिव बनाया गया है. ऐसे में भाभी के खिलाफ ननद के चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

sister in law of Palamu BJP MLA
sister in law of Palamu BJP MLA

By

Published : Aug 18, 2023, 10:34 PM IST

पलामू: भारतीय जनता पार्टी की विधायक पुष्पा देवी की ननद रूबी देवी को राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव बनाया गया है. रूबी देवी ने कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की थी. रूबी देवी मूल रूप से पलामू के सतबरवा प्रखंड के पोची की रहने वाली हैं. पुष्पा देवी का भी घर सतबरवा के पोची में है. पुष्पा देवी और रुबी देवी रिश्ते में भौजाई और ननद हैं.

यह भी पढ़ें:इन लोगों को लगता है कि आदिवासी बोका है, ऐसा खंभा गाड़ के जाएंगे कि विपक्ष कभी उखाड़ नहीं पाएगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

पुष्पा देवी के पति मनोज कुमार पलामू से सांसद और विधायक रह चुके हैं. मनोज कुमार राजद के टिकट पर ही पलामू से सांसद और विधायक बने थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में मनोज कुमार और पुष्पा देवी भाजपा में शामिल हो गए थे. जिसके बाद पुष्पा देवी ने भाजपा के टिकट पर पलामू के छतरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. उस चुनाव में राजद दूसरे स्थान पर रहा था. उम्मीद जताई जा रही है कि रूबी देवी भी पाटन छतरपुर विधानसभा सीट से दावेदारी प्रस्तुत कर सकती हैं.

पार्टी में सबका स्वागत है-जिला अध्यक्ष: राष्ट्रीय जनता दल के पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि पार्टी में सबका स्वागत है. पार्टी की मजबूती के लिए सभी लोग कार्य कर रहे हैं. चुनाव लड़ना या नहीं लड़ना, यह भविष्य की बात है और यह आलाकमान तय करेगी. पार्टी के सभी कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए लगे हुए हैं. पलामू का छतरपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. जबकि पलामू लोकसभा सीट भी अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने समीकरण के हिसाब से राजनीतिक दल के लोगों को जोड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details