झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में पूर्व मिस इंडिया और डांडिया क्वीन सिमरन आहूजा, कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला भी मचाएंगी धमाल - Jharkhand news

नवरात्रि में डांडिया और गरबा का अपना खास महत्व होता है. इस साल पलामू में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है. इसमें पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा शामिल होंगी. इनके अलावा कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला भी अपना जलवा दिखाएंगी. Simran Ahuja will attend Dandiya Night.

Simran Ahuja will attend Dandiya Night i
Simran Ahuja will attend Dandiya Night i

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 3:50 PM IST

पलामू में पूर्व मिस इंडिया और डांडिया क्वीन सिमरन आहूजा

पलामू:नवरात्र के दौरान पलामू में धूम मचाने पूरी तैयारी कर ली गई है. पूर्व मिस इंडिया और डांडिया क्वीन कही जाने वाली सिमरन आहूजा पलामू पहुंच चुकी हैं. सिमरन आहूजा के नेतृत्व में पलामू में डांडिया और गरबा की धूम मचने वाली है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: राजधानी में डांडिया नाइट की धूम, मेयर संग महिलाओं ने बांधा समा

पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला विंग के नेतृत्व में पलामू में डांडिया नाइट का आयोजन किया है. बुधवार को पूर्व मिस इंडिया और डांडिया क्वीन सिमरन आहूजा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. वहीं गुरुवार को कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. सिमरन आहूजा पलामू पहुंच चुकी हैं.

मीडिया से बात करते हुए सिमरन ने कहा कि वे पलामू के लोगों को झुमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. नवरात्र के दौरान डांडिया और गरबा का एक अपना महत्व. डांडिया पर वे एक किताब भी लिख चुकी हैं. इसके अलावा डांडिया के लिए वे कई खिताब भी जीत चुकी हैं. उन्होंने बताया कि ये इलाका बेहद खूबसूरत है और वह यहां के लोगों भी बहुत अच्छे हैं. उनके गाने और डांस को जरूर हर कोई इंजॉय करेगा.

डांडिया नाइट का आयोजन पलामू के गांधी मैदान में होना है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आनंद शंकर ने बताया कि डांडिया नाइट को लेकर तैयारी की गई है. इलाके में पहली बार इस तरह के आयोजन हो रहा है. आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है और उनका काफी सहयोग भी मिल रहा है. गुरुवार को शेफाली जरीवाला भी पलामू पहुंचेंगी और अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी.

Last Updated : Oct 18, 2023, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details