झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान, किया जा रहा लघु फिल्म का प्रसारण - Palamu assembly seat

पलामू में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लघु फिल्म का प्रसारण किया जा रहा है. बता दें कि पलामू विधानसभा सीट के लिए पहले चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा.

मतदाता

By

Published : Nov 3, 2019, 12:13 PM IST

पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिले में 2 नवंबर से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लघु फिल्म का प्रसारण जारी किया गया है.

देखें पूरी खबर


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर पलामू के मेदिनीनगर स्थित मोहन सिनेमा हॉल में इसका प्रसारण शुरू किया गया है. हॉल में प्रत्येक फिल्म शो के पहले, मतदाता जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म का प्रसारण किया जाएगा. लघु फिल्म के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही मतदान करने के लिए प्रेरित करना, मतदान के बाद डबल चेक करना से संबंधित दृश्य दिखाते हुए जागरूक किया गया है.

ये भी देखें- कुएं में डूबने से दो बहनों की मौत, छठ पूजा के आखिरी दिन गांव में पसरा मातम

बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से झारखंड में चुनाव की घोषणा की जा चुकी है. पलामू के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 30 नवंबर 2019 को मतदान की तिथि निर्धारित है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन पहले से ही किया जा रहा है. मतदाताओं को अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी जागरूक और मतदान तिथि के दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने के लिए भी प्रेरित करने में अधिकारी, कर्मचारी जुटे हैं. निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त इस मामले में काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details