झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोबाइल रिपेयर कराते वक्त रहें सावधान! चोरी के पार्ट लगा रहे दुकानदार

मोबाइल रिपेयर कराते वक्त सवाधान रहें, क्योंकि दुकानदार चोरी के मोबाइल के पार्ट ग्राहकों के मोबाइल में लगा रहे हैं. इससे ग्राहक हवालात तक पहुंच रहे हैं.

Mobile thief gang
Mobile thief gang

By

Published : Oct 22, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:00 PM IST

पलामू: अगर आप बिगड़े हुए मोबाइल को दुकान में बनवाने के लिए देते हैं तो सावधान रहें. चोरी के मोबाइल खपाने वाला गिरोह और मोबाइल दुकानदारों की मिलीभगत का बड़ा नेटवर्क का खुलासा हुआ है. दुकानदार चोरी हुई मोबाइल के पार्ट को दूसरों के मोबाइल में लगा रहे हैं. मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने अब इस नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार किया है. त्योहारी सीजन में पलामू के विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में मोबाइल गायब हुए हैं. पलामू पुलिस सभी मोबाइल को बरामद करने का प्रयास कर रही है.



दुकानदार चोरी हुई मोबाइल का पार्ट लगा रहे ग्राहकों के मोबाइल में

मेदनीनगर टाउन थाना में करीब 15 दिन पहले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका मोबाइल गायब हो गया है. पुलिस के अनुसंधान में पता चला कि मोबाइल का लोकेशन गढ़वा के भंडरिया के इलाके में मिल रहा है. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मोबाइल को बरामद कर लिया, जिस युवक के पास मोबाइल बरामद हुआ था उसे भी पुलिस अपने साथ थाना लाई थी. पूरे मामले में जब पुलिस ने पूछताछ की तो कई जानकारी निकल कर सामने आई.

देखें पूरी खबर

दरअसल, भंडरिया के युवक का मोबाइल खराब हो गया था, उसने मेदिनीनगर छहमुहान स्थित एक मोबाइल दुकान में उसे बनाने के लिए दिया था. दुकानदार ने बनाने के दौरान चोरी हुई मोबाइल का पार्ट उसमें लगा दिया, जिस कारण युवक के मोबाइल का आईईएमईआई नंबर बदल गया. आईईएमईआई नंबर की बदौलत ही पुलिस युवक के पास पहुंची थी. पुलिस के समक्ष दुकानदार ने पार्ट बदलने की बात स्वीकार कर ली है, दुकानदार ने पुलिस को कई जानकारी और लिंक दिए हैं जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details