पलामूः छतरपुर थाना के बगैया गांव के सत्येंद्र चंद्रवंशी को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गोली मारने के बाद अपराधी भाग निकले. लेकिन स्थानीय लोगों ने घायल सत्येंद्र को आननफानन में अस्तपाल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पलामू में अपराधियों ने गुमटी दुकानदार को मारी लोगी, गंभीर रूप से घायल - बगैया गांव
पलामू में दुकानदार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. ग्रामीणों ने आननफानन में अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद रेफर कर दिया है.
![पलामू में अपराधियों ने गुमटी दुकानदार को मारी लोगी, गंभीर रूप से घायल Shopkeeper shot in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14541289-502-14541289-1645551082125.jpg)
पलामू में अपराधियों ने गुमटी दुकानदार को मारी लोगी
यह भी पढ़ेंःजेल से बाहर निकलने वाले नक्सलियों और अपराधियों पर पुलिस की निगरानी, शहर में क्राइम होगा कंट्रोल
मंगलवार की रात 9.30 बजे सत्येंद्र अपनी गुमटी बैठा था. इसी दौरान बाइक से अज्ञात अपराधी पहुंचा और उसपर फायरिंग कर दी. गोली सत्येंद्र की बाई ओर सिर में लगी है. ग्रामीणों ने सत्येंद्र को आननफानन में छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जुट में गई है.