पलामू: डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात शूटर हरि तिवारी का संबंध झारखंड-बिहार के कई बड़े आपराधिक गिरोहों से है. हरि तिवारी रामगढ़ के कुछ आपराधिक गिरोहों के लिए भी काम करता है. इसका खुलासा गिरफ्तार शूटर हरि तिवारी और सूरज सिंह ने पुलिस के अधिकारियों के पास किया.
बिहार में बनाए हुए था ठिकाना
बता दें कि पलामू पुलिस ने बिहार के नवादा से उसे गिरफ्तार किया है. हरि तिवारी को पूछताछ के लिए रांची पुलिस भी अपने साथ ले गई थी. हरि तिवारी ने पूछताछ में सुजीत सिन्हा गिरोह को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस हरि तिवारी को दोबारा कोर्ट से रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी. हरि तिवारी बिहार को लंबे वक्त से ठिकाना बनाए हुए था.
ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
AK-47 के साथ हरि तिवारी के नाम पर वीडियो और फोटो हुआ था वायरल
हरि तिवारी पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बारालोटा का रहने वाला है. हत्या के एक मामले में वह 2106 में जेल से बाहर निकला था. उसके बाद से वह पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था. हरि तिवारी कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा के लिए काम करता है. सुजीत सिन्हा के जेल में जाने के बाद पूरे गिरोह का संचालन हरि तिवारी ही करता था. हरि तिवारी का कुछ दिनों पहले पलामू में AK-47 के साथ एक वीडियो और फोटो वायरल हुआ था.