झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कार्य में लीपा पोती का लगाया आरोप, विधायक से की शिकायत - jharkhand news

पलामू के हुसैनाबाद में ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कार्य में लीपा पोती का आरोप लगाते हुए विधायक कमलेश सिंह से मामले की शिकायत की है. जिसके बाद विधायक ने विभागीय अभियंता को चेतावनी देते हुए कार्य में अनियमितता पाए जाने पर विभागीय सचिव से मिलकर जांच कराने की बात कही.

road repair in hussainabad
road repair in hussainabad

By

Published : Jul 1, 2023, 11:09 AM IST

पलामू:जिले के मोहम्मदगंज-हैदरनगर मुख्य पथ के जीनताड़ से बिरध्वर गांव तक पीएमजेसीवाई से सड़क मरम्मति के नाम पर घटिया काम किया गया है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कार्य में लीपा पोती का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें:Road Repairing Work In Palamu: विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सड़क मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास, कहा- जनता की सभी समस्या का शीघ्र होगा निदान

विरोध करने वालों में महताब आलम, फिरोज सिद्दिकी, याकब अंसारी, दिनेश पाल, शिवशंकर सहित अन्य ग्रामीणों शामिल थे. दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक कमलेश सिंह और रामबांध पंचायत के मुखिया अबू नसर सिद्दिकी को इसकी जानकारी दी. मुखिया ने दुबा गांव स्थित कार्यस्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि सड़क मरम्मति में बिछाये गए मेटल चिप्स बाहर निकलकर उड़ने लगे हैं. अलकतरा नाम मात्र का दिया गया है. मुखिया अबू नसर सिद्दिकी ने बताया कि इस पथ के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करीब तीन महीने पहले ही क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने जीनताड़ के पास मैदान में सभा के साथ किया था.

'दिनदहाड़े डकैती कर रहे संवेदक':उन्होंने कहा कि इस योजना को पीएमजीएसवाई से स्वीकृति मिली है. उन्होंने कहा कि संबधित संवेदक इस कार्य को कराने के नाम पर दिनदहाड़े डकैती कर रहे हैं. दो दिनों पहले ही बनी इस सड़क की हालत देख प्रतीत ही नहीं होता है कि सड़क की मरम्मती भी की गई है. इससे जीनताड़ से मुख्य नहर होते बिरध्वर गांव तक जाने वाली सड़क से जुड़े दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन सुलभ होने के बजाय स्थिति और खराब हो जायेगी.

विधायक ने जांच के दिए निर्देश:इस संबंध में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विभागीय अभियंता को तत्काल जांच कर सड़क को गुणवत्तापूर्ण बनवाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कार्य में सुधार नहीं होता है तो ग्रामीण उन्हे फोन कर जानकारी दें. विभागीय सचिव से मिलकर जांच कराई जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी विकास कार्य में किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जायेगा. कार्य करने वाले जो भी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details