पलामूः अपने प्यार के लिए कम उम्र के लड़के और लड़की हर दहलीज को पार कर रहे हैं. नतीजा है कि कम उम्र में ही उन्हें थाना और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. यौन शोषण के मामले के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. पलामू के विभिन्न थानों में प्रतिदिन 10 से 20 मामले यौन शोषण से जुड़े हुए पहुंच रहे हैं. अधिकतर मामले में जोड़ों के बीच प्यार होने और शाररिक संबंध के बाद पार्टनर द्वारा शादी से इनकार करने के मामले निकलकर सामने आ रहे है.
पलामू पुलिस के पास पहुंच रहा प्यार फिर शादी के नाम पर यौन शोषण का मामला, कम उम्र के लड़के-लड़की हो रहे शिकार
प्यार का पंचनामा, पलामू में ऐसे केस से फाइलें भरी पड़ी हैं. पलामू पुलिस के पास शादी के नाम पर यौन शोषण के ज्यादा मामले आ रहे हैं, शादी से इनकार के केस पुलिस के पास पहुंच रहे हैं. ईटीवी की खास रिपोर्ट से जानिए केस रिपोर्ट, साथ ही जानिए कौन वर्ग इससे हो रहा प्रभावित?
इसे भी पढ़ें- Rape In Dumka: शादी का प्रलोभन देकर पड़ोसी ने दो साल तक किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
प्यार फिर शादी के नाम पर यौन शोषण का मामला पुलिस के पास पहुंच रहा है. कम उम्र के लड़के और लड़की इसके शिकार हो रहे हैं. 2021 में पलामू में इस तरह के 96 मामलों में एफआईआर दर्ज किया गया था. बालिगों द्वारा इस तरह की शिकायत सामने आने के बाद कई मामलों में पंचायत होती है और मामले को सुलझाया गया है. पलामू के टाउन, छतरपुर और हुसैनाबाद महिला थाना में इस तरह के दर्जनों मामलों की जांच चल रही है.