पलामू: प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में किराए के मकानों में देह व्यपार का धंधा संचालित हो रहा है. पुलिस ने इसका खुलासा किया है. देह व्यपार में लिप्त लोग इससे मोटी रकम कमा रहे हैं, इसका खुलासा गिरफ्तार सेक्स वर्करों ने किया है.
पलामू पुलिस ने मेदिनीनगर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर देह व्यपार में लिप्त 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से 5 महिला और तीन पुरूष शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस के पूछताछ में यह बात सामने आई है कि देह व्यपार का धंधा निजी घर और किराए के मकानों में चलता है. किराए के मकान होने पर 50 फीसदी इससे जुड़े लोग लेते हैं.
400 से अधिक नंबरों को खंगाल रही पुलिस
सेक्स वर्करों के पास से पुलिस ने 400 से अधिक मोबाइल नंबर बरामद किए हैं. बरामद नबंर के माध्यम से पुलिस पूरे नेटवर्क तक पंहुचने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने सभी मोबाइल नंबर को अनुसंधान के दौरान सत्यापित कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि मोबाइल नंबर किनका है. सेक्स वर्करों के पास से पुलिस को 120 से अधिक ऐसे नाम बताएं है जो देह व्यपार के धंधे में लिप्त है या इसे संरक्षित कर रहे है. पुलिस के अनुसार जो रैकेट पकड़ा गया है उनके ग्राहक मध्यम किस्म के लोग थे. जिसमें छोटे-मोटे व्यवसाय, कारोबार, नौकरी पेशा और छात्र हैं.
और पढ़ें- लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
शहर के कई मुहल्ले हैं शामिल
मेदिनीनगर और उसके आस पास के क्षेत्रों में फैला है. देह व्यपार का नेटवर्क और उसके आस पास के इलाकों में फैला हुआ है. देह व्यपार में शामिल महिलाएं मेदिनीनगर, पाटन, रेहला, सतबरवा और बरवाडीह के इलाके की हैं. मेदिनीनगर और उसके आस पास के ग्रामीण महिलाएं भी इससे जुड़ी हुई है. देह व्यपार में लिप्त पूरा नेटवर्क एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया है कि दलाल के माध्यम से वर्कर ग्राहक तक पंहुचती थी. दलाल ही जगह और रकम तय करता था, जबकि कई वर्करों का कुछ खास ग्राहक भी हैं. दलाल और वर्करों का नेटवर्क बस स्टैंड, सरकारी बस डीपू, रेलवे स्टेशन, कोयल नदी तट, सुदना, रेडमा ओवरब्रिज के इलाके में फैला हुआ था.