पलामूः मेदिनीनगर में एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल तीन जोड़ों को गिरफ्तार किया है. होटल, मेदिनीनगर में रेडमा के इलाके में संचालित है. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रेडमा के इलाके में एक होटल से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है.
इसी सूचना के आलोक में उन्होंने एक टीम बना कर छापेमारी की. इस दौरान तीन जोड़ों को आपत्तिजनक हालत से कमरों से पकड़ा गया. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है, अनुसंधान के बाद ही आगे कुछ बता पाने की हालत में होगी.
तीन में एक नावाजयपुर जबकि दो हैं चैनपुर की, लड़के हैं स्थानीय
हिरासत में लिए गए तीन में दो लड़की है, जबकि एक महिला है. दोनों लड़कियां स्कूली छात्रा हैं. एक ओर महिला को उसी इलाके से पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ जारी है. पुलिस ने होटल के सभी कमरों को बंद कर दिया है और तलाशी कर रही है. करीब छह महीने पहले मेदिनीनगर के विभिन्न इलाकों से 13 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था, जो सेक्स रैकेट में शामिल थी. उस दौरान 170 से अधिक मोबाइल नंबर मिले थे, कई बड़े खुलासे हुए थे.