झारखंड

jharkhand

पलामू में मिले 7 नए कोरोना मरीज, सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन

By

Published : May 14, 2020, 9:40 PM IST

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पलामू में गुरुवार को कोरोना को सात नए मामले सामने आए हैं. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है. सभी कोरोना मरीज सूरत से पलामू पहुंचे है.

seven new corona patient found in palamu
कंट्रोल रूम

पलामू: जिले में गुरुवार को सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. अब पलामू में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. जिसमें से तीन मरीज ठीक हो चुके है. बता दें कि 7 कोरोना पॉजिटिव गुजरात के सूरत से पलामू लौटे थे. तीन नए कोरोना पॉजिटिव पहले मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे. सभी को सदर कस्तूरबा में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि 7 कोरोना मरीज सूरत से लौटे थे, सभी को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया हैं. डीसी ने बताया कि पलामू के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी का आईसोलेशन वार्ड में इलाज किया गया जाएगा.

ये भी देखें-लॉकडाउन में 11 IAS अधिकारियों का तबादला, खंडेलवाल बने विकास आयुक्त

बता दें कि झारखंड में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 190 हो गई है. जिसमें से 87 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details