पलामू:लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पुलिस एवं प्रशासन ने भी पलामू में तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. पलामू में बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके में सात इंटरस्टेट चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारी की भी तैनाती की गई है और वाहनों की जांच शुरू हो गई है.
इंटर स्टेट चेक पोस्ट पलामू के हरिहरगंज, हुसैनाबाद, पिपरा, नौडीहा बाजार और मनातू के इलाके में बनाए गए हैं. हुसैनाबाद के इलाके में दो इंटर स्टेट चेक पोस्ट बनाए गए हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट चेक पोस्ट बनाए गए हैं. चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल के भी तैनाती की जा रही है. शराब एवं अन्य तरह के पदार्थ की तस्करी पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है.
चेक पोस्ट को किया जा रहा मजबूत, लगाया जाएगा सीसीटीवी:आने वाले चुनाव को देखते हुएइंटर स्टेट चेक पोस्ट को मजबूत किया जा रहा है. अगले कुछ दिनों में सभी इंटरेस्टेड चेक पोस्ट पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे और पुलिस बल की तैनाती की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
पलामू पुलिस इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर गुजरने वाले सभी वाहनों का डाटा बेस भी तैयार करेगी. इंटर स्टेट चेक पोस्ट के माध्यम से नक्सली और आपराधिक गतिविधियों पर भी निगरानी की जानी है. इंटरस्टेट चेक पोस्ट को लेकर प्रशिक्षु आईपीएस एवं प्रशिक्षण डीएसपी ने एक रिपोर्ट भी तैयार किया है.