झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Navratri 2023: पलामू जोन में 1302 जगहों पर सजता है माता दरबार, सुरक्षा को लेकर खास तैयारी

पलामू जोन में दुर्गा पूजा को लेकर खास तैयारी की गई है. इस इलाके में करीब 1302 जगहों पर माता का पंडाल सजाया जाता है. जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से खास तैयारी की जा रही है. सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. Durga Puja in Palamu

Durga Puja in Palamu
Durga Puja in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 4:42 PM IST

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर पलामू जोनल आईजी का बयान

पलामू:शारदीय नवरात्र रविवार से शुरू हो रहा है. हर तरफ दुर्गा पूजा की धूम रहने वाली है. पलामू प्रमंडल में दुर्गा पूजा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. पलामू जोन यानी पलामू, गढ़वा और लातेहार में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह छाया रहता है. पलामू जोन में करीब 1302 जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल लगाये जाते हैं. पलामू में 582 जबकि गढ़वा में 575 पंडाल बनाये जाते हैं, वहीं लातेहार में 202 के पास पंडाल बनते हैं. इसे लेकर प्रशासन और पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:Navratri 2023: तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बनेगा रांची के बांधगाड़ी का पूजा पंडाल, भगवान विष्णु के सभी अवतारों के होंगे दर्शन

दुर्गा पूजा को लेकर प्रमंडल के सभी पुलिस स्टेशनों में शांति समिति की लगातार बैठकें आयोजित की गईं, जिसमें 2846 लोगों ने भाग लिया है. पलामू प्रमंडल का क्षेत्र उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ से सटा हुआ है. दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूसरे राज्यों में जाते हैं और दूसरे राज्यों से आते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और चेक पोस्ट तैयार किये गये हैं.

पलामू प्रमंडल में 3050 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जो संदेह के घेरे में हैं, जिनके खिलाफ प्रशासन ने 107 की कार्रवाई की है. वहीं 360 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. पुलिस टीम इन 360 लोगों पर खास नजर रख रही है. पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है और पलामू प्रमंडल के तीनों एसपी ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक की है.

5000 से अधिक पुलिस बल तैनात:दुर्गा पूजा को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार में 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. पंडालों में वालंटियर्स को तैनात किया गया है. दुर्गा पूजा को लेकर करीब 200 संवेदनशील इलाकों की पहचान की गई है, जहां अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. दुर्गा पूजा पंडाल में मौजूदवालंटियर्स को पुलिस की ओर से पहचान पत्र दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details