झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Tension in Palamu: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा होगी बंद, छावनी में तब्दील पांकी, डीसी-एसपी कर रहे कैंप - palamu news

तोरण द्वार को लेकर हुए विवाद के बाद तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पांकी में धारा 144 लगा दी गयी है. इस बीच डीसी, एसपी समेत टॉप अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया. इस विवाद में दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें कई घर और दुकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं दो वाहन भी फूंके गए, जबकि कई छोटे दुकान जलकर राख हो गए. अब प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है.

Section 144 Imposed in Panki
Designed Image

By

Published : Feb 15, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 2:52 PM IST

देखें वीडियो

पलामू: जिला के पांकी में दो गुटों में विवाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बिगड़ते माहौल को देखते हुए पांकी में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसके अलावा पलामू के डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार शाह समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर कैंप कर रहे हैं. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा को भी बंद करने की तैयारी की जा रही है. इस पूरे इलाके में बच्चे स्कूलों में फंसे हुए हैं. प्रशासन कोशिश कर रहा है कि इन स्कूली बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जाए.

यह भी पढ़ें:Clash in Palamu: पलामू में महाशिवरात्रि पर बने तोरण द्वार विवाद में भिड़े दो गुट, कई पुलिसवाले हुए जख्मी

जानकारी के अनुसार इस घटना में दो घरों और आधा दर्जन से अधिक दुकानों नुकसान पंहुचा है, जबकि दो वाहनों को फूंक दिया गया है. समाचार लिखे में जाने तक इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था. सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने बताया कि तनावपूर्ण माहौल को देखकर इलाके में धारा 144 लागू किया गया है. इलाके में अधिकारी बने हुए हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

तोरण द्वार को लेकर हुआ था विवाद: दरअसल, पांकी में महाशिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार बनाया जा रहा था. इसी क्रम में एक पक्ष से आपत्ति दर्ज करवायी गई. जिसके बाद काम को रोक दिया गया था. दोनों पक्षों के बीच मंगलवार से विवाद था. दोनों पक्षों को बुधवार को थाना में बुलाया गया था, लेकिन बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब पांकी चौक के पास दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए, जिसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई. इस पत्थरबाजी के दौरान दोनों पक्षों ने काफी तोड़फोड़ की और आगजनी की भी घटना को भी अजाम दिया.

लेस्लीगंज एसडीपीओ की गाड़ी पर हमला: इस घटना में दोनों पक्ष के दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उपद्रवी पुलिस के साथ भी भिड़ गए थे और पुलिस जवानों पर भी हमला किया. उपद्रवियों ने लेस्लीगंज एसडीपीओ और अन्य पुलिसकर्मियों की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ किया है. इस घटना में एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी और अन्य पुलिस कर्मियों को चोट लगी है. घटना में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

सोशल मीडिया से बिगाड़ा गया माहौल, रात से ही बना था तनाव: तोरण द्वार के विवाद को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल को बिगाड़ा गया है. मंगलवार की रात से ही सोशल मीडिया में विवाद को लेकर आपत्तिजनक मैसेज वायरल हो रहे थे. इसके बाद बुधवार को बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और तनाव हुआ. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर लोगों से शांत रहने की अपील की है. डीसी, एसपी और जनप्रतिनिधि इलाके में लोगों को समझा-बुझाकर और माहौल को शांत कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 15, 2023, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details