झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे पर शिक्षकों ने कोविड-19 से बचाव के लिए राहगीरों को किया जागरूक, तैनात रही पुलिस - शिक्षकों ने कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

पलामू के डालटनगंज रांची रोड नेशनल हाइवे पर सेक्रेट हार्ट स्कूल के शिक्षकों ने कोविड-19 से बचाव के लिए राहगीरों को जागरूक किया. ये शिक्षक चियांकि हवाई अड्डा के पास करीब एक किलोमीटर तक लंबी लाइन लगा कर खड़े थे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और सदर थाना की पुलिस तैनात थी.

people aware of Covid 19
जागरूकता अभियान में शामिल लोग

By

Published : Oct 20, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 6:24 PM IST

पलामू: डालटनगंज-रांची रोड नेशनल हाइवे पर शिक्षकों ने कोविड-19 से बचाव के लिए राहगीरों को जागरूक किया. इस जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन सेक्रेट हार्ट स्कूल ने किया था. यह स्कूल मिशनरियों के माध्यम से संचालित होती है. जानकारी के अनुसार, चियांकि हवाई अड्डा के पास स्कूल के सभी शिक्षक करीब एक किलोमीटर तक लंबी लाइन लगा कर खड़े थे. इस दौरान सभी के हाथों में कोविड-19 से बचाव के लिए तख्तियां थीं. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और सदर थाना की पुलिस भी मौजूद थी.

ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव : नीतीश के 'अभेद्य किले' को तोड़ने दो विरोधी आएंगे एक साथ ?

स्कूल के शिक्षक आम लोगों को यह बता रहे थे कि कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. शिक्षकों ने लोगों से अपील की कि मास्क के लिए गमछा और दुपट्टा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. करीब दो घंटे तक शिक्षक नेशनल हाइवे के किनारे खड़े रहे और लोगों से बचाव की अपील की. पलामू में अब तक 2,911 लोग कोविड 19 संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 2,841 लोग ठीक हो चुके हैं.

Last Updated : Oct 21, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details