झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हथिनी की मौत के बाद उसके बच्चे की खोज, पलामू टाइगर रिजर्व को किया जा रहा स्कैन

हथिनी की मौत के बाद बच्चे की खोज के लिए पलामू टाइगर रिजर्व को स्कैन किया जा रहा है. बता दें कि मृत हथिनी में निमोनिया के लक्षण मिले हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर वाईके दास बताते हैं कि हाथी की मौत बेतला नेशनल पार्क के इलाके में हुई थी. दो दिनों तक पार्क को स्कैन किया गया, लेकिन हाथी के बच्चे का पता नहीं चल पाया.

Search for her child after elephant death in Palamu Betla National Park, news of Betla National Park Palamu, Elephant died in Palamu Betla National Park, पलामू बेतला नेशनल पार्क में हाथी की मौत, पलामू बेतला नेशनल पार्क में हथिनी की मौत के बाद उसके बच्चे की तलाश, पलामू बेतला नेशनल पार्क की खबरें
मृत हथिनी

By

Published : Jul 16, 2020, 5:26 PM IST

पलामू: जिले में टाइगर रिजर्व के इलाके में मंगलवार को एक हथिनी की मौत हुई थी. हथिनी के शव के पास हाथी के बच्चे के पांव के निशान पाए गए थे. बच्चे के पांव के निशान मिलने के बाद पूरे पलामू टाइगर प्रोजेक्ट एरिया में अलर्ट जारी किया गया है. प्रोजेक्ट एरिया के कोर और बफर एरिया में पूरे एरिया को स्कैन किया जा रहा है. पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर वाईके दास बताते हैं कि हाथी की मौत बेतला नेशनल पार्क के इलाके में हुई थी. दो दिनों तक पार्क को स्कैन किया गया, लेकिन हाथी के बच्चे का पता नहीं चल पाया.

देखें पूरी खबरें
पलामू टाइगर रिजर्व के एरिया को स्कैन किया जा रहाहाथी अक्सर बेतला और छिपादोहर के इलाके में मिलते हैं, लेकिन एहतियातन पूरे पलामू टाइगर रिजर्व के एरिया को स्कैन करने का काम शुरू किया गया है. इस काम मे रेंज अधिकारी के साथ-साथ सभी वनरक्षी और ट्रैकर को लगाया गया है. डायरेक्टर ने बताया कि पूरे पीटीआर को दो से तीन बार स्कैन किया जाएगा, ताकि बच्चा अगर झुंड से अलग हो तो उसे मदद पहुंचाई जा सके.

ये भी पढ़ें-पुलिस फोर्स पर कोरोना का कहर, 96 जवान संक्रमण के शिकार



हाथी के बच्चे को पालती है उसकी मौसी
हाथी के बच्चे को उसकी मौसी पालती है. टाइगर प्रोजेक्ट के अनुसार, अगर बच्चा मृत हाथी का होगा और भटक गया होगा तो वह मुसीबत में होगा, उसे मदद पहुंचाने की जरूरत है. अगर उसके साथ पिता और मौसी होगी तो बच्चा सभी के साथ होगा. अधिकारियों के अनुसार, हाथी के बच्चे को उसकी मौसी ही पालती है, खाना खाने और अन्य चीजें सिखाती है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: मौत को दावत दे रहा कोनार नदी पर बना पुल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

निमोनिया से हुई है हाथिनी की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में बुधवार को मृत हथिनी में निमोनिया के लक्षण पाए गए हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि, प्रारंभिक लक्षण जो मिले हैं उसके अनुसार उसमें निमोनिया के लक्षण हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details