पलामू: जिले के छत्तरपुर में अवैध क्रशर से बढ़ते प्रदूषण और गिरते जलस्तर से पूरा शहर प्रभावित हो रहा है. इस बाबत मानें तो कई इलाकों में 300 फीट से लेकर 1000 फीट बोर के बाद भी पानी नहीं निकल रहा है.
अवैध क्रशर संचालकों पर एसडीओ ने लिया संज्ञान, 42 अवैध क्रशर संचालकों पर कार्रवाई का आदेश - SDO took cognizance
पलामू उपायुक्त के निर्देश पर छतरपुर अनुमण्डल क्षेत्र में पेयजल और प्रदूषण की समस्या को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने चारों प्रखंडों, छत्तरपुर, नौडीहा बाजार, पिपरा, हरिहरगंज में चल रहे अवैध 42 क्रशरों की सूची तैयार करके कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
पलामू उपायुक्त के निर्देश पर छतरपुर अनुमण्डल क्षेत्र में पेयजल और प्रदूषण की समस्या को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने चारों प्रखंडों, छत्तरपुर, नौडीहा बाजार, पिपरा, हरिहरगंज में चल रहे अवैध 42 क्रशरों की सूची तैयार की है.
उपायुक्त ने सभी अवैध क्रशरों पर कार्रवाई के आदेश दिए. हालांकि पहले भी क्रशर संचालकों को कई बार चेतावनी भी दी गई. फिर भी धड़ल्ले से अवैध क्रशर चल रहे हैं. गौरतलब है कि 17 सितंबर को मुनकेरी माइंस की खदान में एक युवक डूबकर मर गया था. भूगर्भ में लगातार हो रहे खनन विस्फोट से भी जलस्तर प्रभावित हो रहा है.