पलामू: कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में लोग काफी परेशान हो गए हैं. इससे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इस वायरस की चपेट में बच्चे-बूढ़े, गर्भवती महिलाएं भी आ रही हैं. इसी तरह पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना वायरस से रोकथाम को लेकर लगातार जांच और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नियमों का उलंघन करते पाए जा रहे दुकानों, वाहनों और लोगों पर जुर्माना सहित वाहनों की जब्ती और दुकानों को सील करने की करवाई भी की जा रही है.
पलामू: SDO ने कोविड-19 मामलों को लेकर शहर में चलाया सघन जांच अभियान
कोरोना वायरस से रोकथाम को लेकर सरकार लगातार गाइडलाइन जारी कर दिशा-निर्देशों दे रही है. तहत शहरों में सघन जांच और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नियमों का उलंघन करते पाए जा रहे दुकानों, वाहनों और लोगों पर जुर्माना सहित वाहनों की जब्ती और दुकानों को सील करने की करवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना से मचा हाहाकार, गुरुवार को मिले 3480 मरीज, अब तक 26,63,695 लोगों को दी गई वैक्सीन
52 मामलों में करीब 20 हजार का जुर्माना
जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने उपायुक्त पलामू के निर्देशानुसार बताया कि पिछले एक हफ्ते से क्षेत्र में जारी विशेष कोरोना ड्राइव के तहत अब तक छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के 52 मामलों में करीब 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है. इसमे अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 40 लोगों पर मास्क का प्रयोग ना करने और 8 मामलों में सामाजिक दूरी का अनुपालन न करने साथ ही भीड़-भाड़ फैलाने के मामले में जुर्माना लगाया गया है. जिनमे छतरपुर स्थित दो बैंक भी शामिल हैं.
कोविड-19 रोकथाम संबंधी जारी निर्देशों का अनुपालन
छतरपुर बाजार क्षेत्र में अंचल अधिकारी मुदस्सर नजर मंसूरी की ओर से पांच दुकानों को भी करवाई के तौर पर अगले पांच दिनों के सील किया गया है. वहीं, क्षमता से अधिक यात्री बैठा रहे 5 ऑटो रिक्शा भी जब्त किए गए हैं, साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को दो योजनाओं के शिलांयास के दौरान कोविड-19 रोकथाम संबंधी जारी निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों और जनप्रतिनिधियों पर भी अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से जुर्माना और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
अपनी सेहत का अधिक से अधिक रखें ख्याल
छतरपुर में गुरुवार तक 22 संक्रमित मरीजों की मिलने की जानकारी है. कई मामलों में मरीजों की स्थिति गंभीर भी बताई जा रही है. इसके बावजूद आम लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. लोग अनावश्यक घरों से बाहर निकलने से बाज नही आ रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी सेहत का अधिक से अधिक ख्याल रखें.