पलामू:जिलेमें धान की खरीद में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. किसान की जगह बिचौलिए धान बेच रहे है. सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक ने बैरिया बाजार समिति में धान क्रय केंद्र पर छापेमारी की इस छापेमारी में कई बड़े खुलासे हुए हैं.
पलामू: धान बिक्री में फर्जीवाड़े का खुलासा, बिचौलिया बेच रहे थे धान, दर्जनों बोरे जब्त - पलामू में धान क्रय केंद्र पर छापेमारी
पलामू जिले में एसडीएम के धान क्रय केंद्र पर छापेमारी में धान की बिक्री में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. यहां देखा गया कि किसान की जगह बिचौलिया धान बेच रहे थे. वहीं छापेमारी में दर्जनों बोरे धान जब्त किया गया है.
सदर एसडीम ने पाया कि धान क्रय केंद्र पर किसानों की जगह बिचौलिए धान बेच रहे है, जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है वे मौके पर मौजूद ही नहीं है. उनकी जगह बिचौलिया धान बेचने आए है, जबकि दर्जनों बोरा धान इसी तरह रखा हुआ है. एसडीएम ने सभी धान को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेता के घर फायरिंग और बमबाजी, गुस्साए लोगों ने विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक के घर पर बोला हमला
जांच कमेटी का किया गठन
एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक ने बताया कि पूरे मामले में जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बिचौलियों और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि पलामू में 1.52 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. पलामू में धान की खरीद की जिम्मेदारी इस बार एफसीआई को दी गई है. छापेमारी में सदर अंचल अधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहे.