पलामू: जिले के सभी अनुमंडल के जन वितरण प्रणाली डीलरों को हिदायत दी गई है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की समस्या लोगों को न हो. उन्हें समय पर अनाज वितरण किया जाए.
देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. प्रदेश में कोई भी भूखा न रहे इसके लिए सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है. जिले के उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने क्षेत्र के सभी डीलरों को अवगत कराया है कि देश में वृहद आपदा का समय है, लोग महीनों से बेरोजगार घर में पड़े हुए हैं. जिन्हें अनाज की घोर किल्लत हो रही है, वैसे लोगों के लिए सरकार ने अनाज देने की व्यवस्था की है. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी डीलरों को समय पर लोगों तक अनाज देने का निर्देश दिया है.